LSG VS DC
दिल्ली ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया
प्लेयर ऑफ द मैच - आशुतोष शर्मा 🏅
सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को एक विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को भाड़ी पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करने आए लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन 45 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया। सलामी बल्लेबाज ऐडेन मार्करम 13 गेंदों में महज 15 रन बनाकर चलते बनें। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पुरन ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बखियाँ उधेड़ दी। मिशेल मार्श और निकोलस पुरन के बीच 87 रन की शानदार साझेदारी हुई। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को मुकेश कुमार ने तोड़ा और मिशेल मार्श को चलता किया। मिशेल मार्श ने 36 गेंदों में ही 200 स्ट्राइक रेट से 72 रन ठोक डाले।
इसकेे बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए। कुलदीप यादव ने अपने फिरकी के जादू में ऋषभ पंत को फंसाया और बिना खाता खोले ही चलता किया। पर निकोलस पुरन ने एक छोड़ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जारी रखा। उनका साथ देने आए डेविड मिलर ने भी दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। निकोलस पुरन की खतरनाक हो रही इस पारी को बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने खत्म की। निकोलस पुरन ने 7 दर्शनीय छक्के और 6 चौक्कों की मदद से 30 गेंदों में ही 75 रन की विस्फोटक पारी खेली।
डेविड मिलर ने भी 19 गेंदों में ही 27 रन ठोक डाले। अंत में आयुष बदोनी ने 4 रन और शहबाज अहमद ने 9 रन बनाए। इस तरह लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ऑवरों में 208/9 का एक विशालकाय स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे अधिक विकेट लिए। स्टार्क ने अपने स्पेल के 4 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ऑवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। नये गेंदबाज वीपराज निगम और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
लक्ष्य का पिछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और उसने जैक फ्रेज़र मैकगर्क के रूप में अपना पहला विकेट 2 रन पर ही गवां दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिषेक पोरेल भी बिना खाते खोले ही आउट हो गए। लेकिन फाफ डु प्लेसि ने एक छोड़ संभाले रखा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए समीर रिज़वी भी एक चौका मारने के बाद चलते बने। कप्तान अक्षर पटेल भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 11 गेंदों में 22 रन बनाकर चलते बने। अब सारा दारोमदार फाफ डु प्लेसि पर था पर वो भी टीम को बीच मझदार में छोड़ के चले गए। केवल 65 रन पर 5 विकेट गिर जाने के कारण दिल्ली कैपिटल्स का मैच में वापसी लगभग असंभव लग रहा था। लेकिन बल्लेबाजी करने आए ट्रिसटन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने मुकाबले में जान फुंक डाली। ट्रिसटन स्टब्स ने 22 गेंदों में ही 3 छक्कों और 1 चौका की मदद से 34 रन बनाकर टीम को इस मुकाबले में बनाए रखा। स्टब्स के बाद बल्लेबाजी करने आए नये खिलाड़ी वीपराज निगम ने आशुतोष शर्मा का अच्छा साथ देते हुए 15 गेंदों में ही 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में वीपराज ने 5 चौकें और 2 छक्के भी जड़े। इस मुकाबले के हीरो रहे आशुतोष शर्मा ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मार कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
आशुतोष शर्मा ने नाबाद 66 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके जड़े। लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से दिग्वेश सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ऑवरों में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर, एम सिद्धार्थ और रवि विश्नोई को भी 2-2 विकेट मिले।
#IPL2025
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 Response to "LSG VS DC : आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के मुँह से जीत छीन ली! "
एक टिप्पणी भेजें